highlightUttarkashi

उत्तराखंड : अस्पताल के पास खड़ा था ट्रक, मिली 59 पेटी शराब, जांच में जुटी पुलिस

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

मोरी : विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त उड़नदस्ते की टीम व मोरी थाना पुलिस ने 59 पेटी अबैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में प्रभारी/मजिस्ट्रेट राजस्व निरीक्षक जबर सिंह असवाल टीम सहित भ्रमण पर थे। मोरी में सरकारी अस्पताल के निकट उनको वाहन संख्या Uk16cA-1654 लावारिस हालत में खड़ा दिखाई दिया।

वाहन की चेकिंग करने पर उसमें से 59 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। वाहन चालक कौन है व यह शराब कहां से लाई गई। पुलिस जांच कर रही है। वाहन को सीज कर दिया गया है।

Back to top button