DehradunhighlightUttarakhand

पारिवारिक कलह से परेशान होकर इटावा के दो सगे भाई पहुंचे ऋषिकेश, चाकू से काट रहे थे अपना शरीर

पारिवारिक कारणों के चलते इटावा के रहने वाले दो सगे भाई अपनी जान गंवाने के लिए इटावा से ऋषिकेश आ गए। ऋषिकेश पहुंचकर दोनों भाईयों ने आत्महत्या करने के लिए खुद को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया।

लेकिन गनीमत रही की स्थानीय लोगों की जागरूकता के चलते मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने दोनों को बचा लिया। दोनों भाईयों को घायल अवस्था में एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां एक की स्थिति नाजुक तो दूसरे की स्थिति खतरे से बाहर है।

दोनों भाई आत्महत्या करने का कर रहे थे प्रयास

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है। सोमवार दोपहर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिंगटाली के पास दो लोग आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे हैं। तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां देखा कि जख्मी हालत में एक युवक गंगा किनारे पड़ा था। जबकि, दूसरा घायल भी खून से लथपथ वहीं बैठा मिला। पूछताछ में उनकी पहचान अनुराग दूबे और शिवम दूबे दोनों पुत्र अजब सिंह निवासी ब्रह्मनगर कालोनी, इटावा, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई।

पारिवारिक क्लेश से जुड़ा है मामला

अनुराग ने बताया कि पारिवारिक कारणों से वह दोनों आत्महत्या करने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। शिवम की जख्मी हालत देख वह डर गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक चाकू बरामद हुआ।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि दोनों के स्वजन से बातचीत में पता चला कि यह । शिवम की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। जबकि, अनुराग की स्थिति खतरे से बाहर है।

मौके से पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

बता दे दोनों भाई किराए की स्कूटी लेकर सिंगटाली तक पहुंचे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उन्होंने पुलिस के लिए लिखा था कि अंतिम संस्कार से पहले उनके अंगदान कर देना।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button