highlightDehradun

दुल्हन की तरह सजाया गया त्रिवेणी घाट, विदेशी मेहमान आज करेंगे गंगा आरती

जी-20 की बैठक के बाद आज सभी मेहमान त्रिवेणी घाट पर विशेष गंगा आरती करेंगे। इसके लिए ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

त्रिवेणी घाट पर आरती करेंगे विदेशी मेहमान

त्रिवेणी घाट पर आज जी-20 के तहत विशेष गंगा आरती की जाएगी। गंगा आरती में लगभग 30 विदेशी मेहमान हिस्सा लेंगे। विदेशी मेहमानों के द्वारा गंगा आरती के कार्यक्रम के लिए त्रिवेणी घाट परिसर और घाट बाजार का कायाकल्प किया गया है।

दुल्हन की तरह सजा त्रिवेणी घाट

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए त्रिवेणी घाट का दुल्हन की तरह श्रृंगार कर सजाया गया है। घाट पर और बाजार में साज-सज्जा, पार्किंग, साफ-सफाई, शौचालय सहित सभी इंतजाम दुरूस्त कर दिए गए हैं। इसके साथ ही घाट पर आरती स्थल पर भव्य पांडाल लगाया गया है।

गंगा सभा के टीन शेड को भव्य तरीके है सजाया

विदेशी मेहमानों को गंगा आरती के भव्य दर्शनों के लिए गंगा सभा के टीन शेड को बेहद ही भव्य तरीके से सजाया गया है। इसके साथ ही आरती कार्यक्रम में बारिश के कारण खलल ना पड़े और विदेशी मेहमानों को परेशानी ना हो इसके लिए घाट प्लेटफार्म पर अलग से पांडाल लगाया गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button