Big NewsHaridwar

भगवानपुर पहुंचे हरिद्वार सांसद, बोले पाकिस्तान हमारा भाई है, मुस्लिम राजपूतों को बताया अपना खून

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के मौजूदा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव पहुंचे, जहां मुस्लिम राजपूत समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

त्रिवेंद्र रावत ने पाकिस्तान को बताया अपना भाई

कार्यक्रम के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आतंकवाद और पाकिस्तान पर भी बड़ा बयान दिया. सांसद ने मुस्लिम राजपूत को सम्बोधन में कहा कि मुस्लिम राजपूत समाज मेरा खून है, मैं अपने खून से मिलने आया हूं. त्रिवेंद्र ने कहा कि पाकिस्तान हमारा भाई है, लेकिन हमने जो हमले किए हैं, वो सिविलियन्स पर नहीं, आतंकियों के शिविरों पर किए हैं.

मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन

त्रिवेंद्र रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत शानदार दिन है क्योंकि राजपूत समाज महाराणा प्रताप के नाम पर एक हो रहा है. ग्रामीणों में सांसद से गांव में महाराणा प्रताप के नाम से एक भव्य गेट और खेल का मैदान बनाने की मांग की. जिस पर पर उन्होंने कहा कि जहां तक संभव होगा, मैं पूरी मदद करूंगा.

कर्नल सोफिया पर की विवादित टिप्पणी को बताया गलत

वहीं मध्यप्रदेश के भाजपा नेता द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को उन्होंने गलत बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने Sofia Qureshi को कहा आतंकियों की बहन, अब मांगी माफी, कहा-मेरी बहन है सोफिया

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button