Entertainment

Triptii Dimri के डांस को लोगों ने बताया शर्मनाक, इस स्टेप के लिए कर रहे ट्रोल

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) फिल्म एनिमल में अपने छोटे से रोल से छा गई थी। ना सिर्फ लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद आई बल्कि उनकी खूबसूरती के भी लोग फैंन हो गए। फिल्म में उनकी बोल्डनेस को देख सभी हैरान हो गए थे। ऐसे में अब वो अपने हर नए प्रोजेक्ट के साथ और भी ज्यादा बोल्ड हो गई है।

जल्द ही अभिनेत्री की फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो'(vicky aur vidya ka woh wala video) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ट्रेलर के बाद फिल्म का गाना मेरे महबूब (mere mehboob song) रिलीज हुआ है। ऐसे में इस गाने में तृप्ति को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?

Triptii Dimri के डांस को लोगों ने बताया शर्मनाम

फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो‘ का गाना मेरे महबूब’ रिलीज हो गया है। इस गाने में दोनों राजकुमार राव और तृप्ति का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है। हालांकि इस फिल्म में तृप्ति का डांस देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनके स्टेप्स देखकर लोग भड़क गए। बता दें कि इस गाने को कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है।

कब रिलीज होगी फिल्म

तृप्ति डिमरी गाने में फ्लोर पर लेटकर एक स्टेप कर रही है। जिसको देख लोग भड़क गए। लोग इस स्टेप के लिए एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर को भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘तृप्ति कितना बेकार डांस करती है।’ तो वहीं दूसरे ने कहा ये फिल्म ही शर्मनाक है। खासकर कोरियोग्राफर जिसने ये सोचा की ये स्टेप इसपर अच्छा लगेगा। तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Back to top button