नयी दिल्ली :-दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों में आज दोपहर बाद शाम को साढे तीन बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गयी । भूकंप का केंद्र हरियाणा का महेंद्रगढ़ बताया जा रहा है। इस भूकंप में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। दिल्ली और हरियाणा में जिन लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किए उनमें से कई लोग ऐतिहात बरतते हुए अपने घरों से बाहर निकल आये थे।