क्या आप जानते हैं पेड़ो को पेंशन मिलती है। सुनकर थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच है। भारत के हरियाणा राज्य में सरकार प्राण वायु देवता स्कीम के तहत पेड़ों के भी पेंशन दे रही है। हालांकि यह पेंशन सभी पेड़ों को नहीं दी जाती है। यह पहल पुराने पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए की गई है।
ये स्कीम भारत के हरियाणा राज्य में चल रही है। हरियाणा सरकार प्राण वायु देवता स्कीम के तहत कुछ पेड़ों को पेशन दो रही है। बता दें कि बूढ़े पेड़ उन्हें कहते हैं जिनकी उम्र करीब 75 साल से ज्यादा हो। ऐसे में इन पेड़ों की सही तरीके से सेवा हो इसलिए इन्हें पेंशन दी जाती है। इस स्कीम के तहत पीपल, बरगद जैसे पेड़ों को सालाना पेंशन दी जाती है।
स्कीम के तहत कितने पैसे मिलते हैं
इस स्कीम के तहत हरियाणा सरकार का कहना है कि वह छोटे भूमिहीन किसानों की आय को बढ़ाने के लिए इस स्कीम को चला रही है। जो किसान इन पेड़ों की देखभाल करता है उन्हें सालाना 2500 रुपये पेंशन दी जाती है। इस स्कीम के तहत लोगों का ये भी मानना है कि लोग ऐसे में पेड़ों को काटना भी बंद कर देंगे।
ये दो गांव सबसे आगे
बता दें कि अभी तक पेड़ों के संरक्षण के मामले में काछवा व गोली गांव के लोग इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। इसके अलावा सरकार का कहना है कि ऑक्सीजन की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होती रही है। इसलिए पेड़ों की सुरक्षा के लिए इस स्कीम की सहायता ली जा रही है।