हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें। हर शनिवार और रविवार को नैनीताल से लेकर कैंची धाम तक वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण पुलिस ने वीकेंड पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। ऐसे में अगर आप पहाड़ को जा रहे हैं या फिर पहाड़ से आ रहे हैं तो आपको पहले ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ लें।
पहाड़ जाने वाले यात्री पढ़ लें ट्रैफिक प्लान
नैनीताल के साथ ही भीमताल, भवाली, कैंची धाम से लेकर अल्मोड़ा जाने वाले रास्ते पर हर वीकेंड वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण पुलिस ने फिर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। शनिवार और रविवार को भारी वाहनों का सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
कुछ ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था
- बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने वाली गाड़ियों को तीनपानी से गौला बाईपास की तरफ डायवर्ट होकर नरीमन तिराहे से भेजा जाएगा।
- रामपुर रोड से नैनीताल जाने के लिए वाहनों को पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा। इन्हें आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी की तरफ भेजा जाएगा।
- रामपुर रोड से भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाली गाड़ियां शीतल होटल तिराहे से तीनपानी, फिर गौला बाईपास होकर नरीमन तिराहा की ओर जाएंगी।
- कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा। सभी वाहन हाईडिल गेट व कालटैक्स तिराहा होकर जाएंगे।