Dehradun

परिवहन मंत्री बोले-बेबुनियाद आरोप न लगाएं, केवल तीन बसों के गियर टूटे

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार को नई बसें खरीद मामले को लेकर घेरा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि किसी ने नही सोचा था कि नई बसें चलने की बजाय खड़ी हो जाएंगी और घटिया क्वालिटी की बॉडी बसों में लगी है. कहा कि जीरो टाॉरलेन्स वाली सरकार का नारा देने वाली सरकार में बसों की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं सदन में नियम 58 पर 150 बसों की खरीद पर चर्चा की गयी. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सदन में बयान देते हुए कहा कि बसों के गेयर बॉक्स,पुर्जे खुल रहे हैं, हवा में हवाई जहाज के दरवाज़े खुल रहे है, हवाई पट्टी में हवाई जहाज के टायर जाम हो रहे हैं. रोडवेज की नई बस पर्वतीय क्षेत्र में दौड़ी तो कही ऐसा ना हो बस की बॉडी कहीं ओर और यात्री कही ओर हो. धामी ने कहा कि सरकार में ये सब कुछ चल रहा है.

यशपाल आर्य ने दिया जवाब 

रोडवेज की नई बसों की खरीद पर चर्चा के दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बयान देते हुए कहा कि नई बसों की खरीद में सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मंत्री ने कहा कि बसें प्रतिष्ठित कंपनी टाटा से खरीदी गई है.

देश की जनता की मांग पर नई बसें खरीदने पर सहमति बनाई थी-यशपाल आर्य

यशपाल आर्य ने कहा कि मैं चाहता था कि मामले पर सदन में चर्चा हो ताकि सभी को पता चल सके कि किन नियमों के तहत बसें खरीदी गई है. साथ ही मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता की मांग पर नई बसें खरीदने पर सहमति बनाई थी.

तीन बसों के गेयर टूटे हैं-यशपाल आर्य

यशपाल आर्य ने बताया कि 300 बसों को खरीदने का निर्णय लिया गया. नई बसों को खरीदने के लिए टेंडर निकाले गए. बसों को खरीदने के लिए किसी तरह बिचौलिए का इस्तेमाल बसों को खरीदने के लिए नही किया गया. नई बसें बीएस 4 की खरीदी गई हैं औऱ एक तकनीकी टीम का गठन किया गया था. परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की तकनीकी टीम ने बसों का निरीक्षण के किया गया, जिसके बाद 150 बसें चलने शुरू हो गयी. जिसमे तीन बसों के गेयर टूटे हैं. जब बसों में कमियां देखने लगी तब निर्णय लिया गया कि बसों को तत्काल रोकने का निर्णय लिया गया.

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि साथ ही बसों की जांच के लिए थर्ड पार्टी जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. 36 करोड़ रुपये जिस धन राशि से बसें खरीदी गई उसका एक रुपया कम्पनी को नहीं दिया गया. साथ ही नई बसों का बीमा कम्पनी के द्वारा 1 करोड़ 9 लाख 25 हजार का बीमा किया गया है.

Back to top button