highlightUttarakhand

दिल्ली जाते वक्त परिवहन मंत्री ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, ISBT की बदहाली देख हुए आग बबूला

बुधवार शाम को परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवार के साथ दिल्ली जाते हुए ISBT का औचक निरीक्षण किया। ISBT की बदहाली को देखकर परिवहन मंत्री आग बबूला हो गए। इस दौरान उन्होंने ना केवल बस अड्डे के सुधार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, बल्कि परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत भी की।

परिवहन मंत्री ने किया ISBT का औचक निरीक्षण

परिवहन मंत्री चंदन रामदास परिवार के साथ दिल्ली जा रहा थे। इसी दौरान उन्होंने ISBT का औचक निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री ISBT की बदहाली को देखकर आग बबूला हो गए। ISBT की ऐसी बदहाली देखकर उनका पारा चढ़ गया।

बस अड्डे के सुधार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बस अड्डे के सुधार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इ,सके साथ ही उन्होंने बल्कि परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत भी की। आइएसबीटी के दुकानदारों से भी परिवहन मंत्री ने बातचीत की।

परिवहन मंत्री ने पूरे परिसर का भम्रण किया। उन्होंने टिकट काउंटर पर बैठे कार्मिकों से भी बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने आइएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल व स्वच्छता समेत शौचालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया

व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश

आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण कर परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत समस्त व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बैठने के लिए एक हफ्ते के अंदर बैंच की व्यवस्था की जाए।

इसके साथ ही उन्होंने पेयजल आपूर्ति बाधित न होने व शौचालय में पर्याप्त स्वच्छता रहने के निर्देश दिए। इसके साछथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जानकारी बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए।

स्टाफ विश्राम कक्ष में मिली अव्यवस्था को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के स्टाफ विश्राम कक्ष में मिली अव्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देंश दिए। उन्होंने कहा कि  चालक सैकड़ों किमी बस चलाने के बाद आते हैं और अगर उन्हें आराम ही नहीं मिलेगा तो वह दोबारा बस कैसे लेकर जाएंगे। विश्राम कक्ष में पलंग की संख्या बढ़ाने और उन पर गद्दे लगाने के निर्देश दिए। टिकट मशीन रूम दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button