highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड के इस जिले में महिला उप निरीक्षकों के तबादले

TRANSFER IN UDHAM SINGH NAGER POLICE

उधमसिंह नगर जिले में होली से पहले महिला उप निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। बता दें कि एसएसपी ने 12 महिला दारागाओं को इधर से उधर किया है। दारोगा नीमा बोहरा को रुद्रपुर थाने से थाना पुलभट्टा भेजा गया है। वहीं मंजू पंवार को थाना रुद्रपुर से थाना नानकमत्ता भेजा गया है। बबीता को खटीमा से थाना सितारगंज भेजा गया तो वहीं नेहा ध्यानी को थाना नानकमत्ता से थाना खटीमा भेजा गया। दारोगा बबीता गोस्वामी को थाना किच्छा से थाना रुद्रपुर ट्रांसफर किया तो वहीं सोनिका जोशी को थाना पंतनगर से थाना दिनेशपुर भेजा गया। सुरभि बौड़ाई को थाना दिनेशपुर से थाना पंतनगर भेजा गया। बीना पपोला को थाना आईटीआई सम्बद्ध महिला प्रकोष्ठ काशीपुर से थानी काशीपुर भेजा गया। वहीं दीपा अधिकारी को थाना पुलभट्टा से थाना किच्छा भेजा गया। जूली राणा को थाना सितारगंज से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ सेल में भेजा गया वहीं नीलम मेहता को थाना बाजपुर सम्बद्ध आईटीआई से थाना आईटीआई भेजा गया। वहीं दारोगा राखी धौनी को ताना ट्रांजिट कैंप से थाना रुद्रपुर भेजा गया।

Back to top button