

हरिद्वार पुलिस विभाग में निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।आपको बता दें कि हरिद्वार एसएसपी ने कई प्रभारी निरीक्षकों के दायित्वों में फेरबदल किया है। निरीक्षक अमरजीत सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर से प्रभारी साइबर एडीटीएफ नारकोटिक्स सेल में भेजा गया है तो वहीं इंस्पेक्टर प्रवीण कोश्यारी को प्रभारी साइबर, सीसीटीएनएस से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर बनाया गया है।
इसी के साथ इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल को प्रभारी एएचटीयू शिकायत प्रकोष्ठ और हाईकोर्ट सेल से प्रभारी एएचटीयू, शिकायत प्रकोष्ठ, हाई कोर्ट सीसीटीएनएस सेल में भेजा गया है। तो इसी के साथ राकेश कठैत को प्रभारी एसआईएस, होमीसाइड, नारकोटिक एडीटीएफ,कोविड सैल से प्रभारी एसआईएस होमीसाइड, कोविड, सेवा का अधिकार, बीट, सत्यापन, सम्मन सेल में भेजा गया है।