Dehradunhighlight

देहरादून में 7 दारोगाओं के तबादले, देखिए लिस्ट

DEHRADUN POLICE

 

देहरादून एसएसपी ने एक बार फिर से जिले में 7 दारोगाों के तबादले किए हैं। एसएसपी खंडूरी ने 7 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। उप निरीक्षक अमित कुमार को रायवाला थाने से नया गांव चौकी प्रभारी बनाया गया है। तो वहीं मिथुन कुमार को विकासनगर कोतवाली से धारा चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ अरुण असवाल को राजपुर कोतवाली से लक्खीबाग चौकी प्रभारी बनाया गया है।

दीपक धारीवाल को एसओजी से झाझरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। हर्ष अरोड़ा को लक्खीबाग चौकी प्रभारी के पद से हटाकर विकासनगर कोतवाली भेजा गया है। राजेश असवाल को नया गांव चौकी प्रभारी से हटाकर थाना राजपुर भेजा गया है। इसी के साथप्रदीप रावत को झाझरा चौकी प्रभारी के पद से हटाते हुए विकासनगर कोतवाली भेजा गया है।

Back to top button