Dehradun

देहरादून एसएसपी के पेशकार समेत 32 दरोगा इधर से उधर, देखिए लिस्ट

Breaking uttarakhand newsदेहरादून एसएसपी के पेशकार समेत 32 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है. देहरादून शहर की कानून और यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद किये जाने के साथ-साथ थानेे के कार्याें में गतिशीलता लाने के लिए थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षकों की नियुक्ति की गयी है।

इस मामले में एसएसपी ने बताया कि इससे थाने में कर्मिेयों में कार्यकुशलता बढ़ेगी औऱ साथ ही उनपर थानाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक का भी निकट निर्देशन रहेगा। सभी थानों में अनुभवी उपनिरीक्षकों को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि जब थानाध्यक्ष किसी घटना के अनावरण में अपनी टीम के साथ जनपद के बाहर रहता है तो थाने पर कोई जबाबदेही उपनिरीक्षक नियुक्त किया जाना जरुरी होता है जिसको देखते हुए सभी थानों में वरिष्ठ उप निरीक्षक की नियुक्ति की गयी है, जो थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में थाने के समस्त कार्यभार को संभालेगा।

Back to top button