highlightUdham Singh Nagar

उधमसिंह नगर में निरीक्षक और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

covid curfew

उधम सिंह नगर : जिले के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने 6 इंस्पेक्टर और 3 दरोगा के तबादले करते हुए आदेश जारी किए हैं अब तक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विजेंद्र शाह रुद्रपुर का कोतवाल बनाया गया है। इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे एन एन पंत को एसआईटी भेज दिया गया है ।इसी के साथ पुलिस लाइन में तैनात प्रकाश सिंह दानू को प्रभारी निरीक्षक सितारगंज बनाया गया है और प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के पद पर तैनात सलाउद्दीन को एसआईटी भेजा गया है। इसके साथ ही जीबी जोशी को प्रभारी निरीक्षक काशीपुर बनाया गया है जबकि संजय पाठक को एसआईटी भेजा गया है। वही थानाध्यक्ष नानकमत्ता कमलेश्वर को एसओजी प्रभारी बनाया गया है।

वहीं योगेश कुमार को थानाध्यक्ष नानकमत्ता बनाया गया है साथी दरोगा राजेश पांडे को वरिष्ठ उप निरीक्षक किच्छा भेजा गया है। देखिए आदेश…

Back to top button