highlightNational

इस दिन से चलने लगेंगी ट्रेनें, आप भी करा लें टिकट, रेलवे ने भेजे तैयार रहने के मैसेज!

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था. रेलवे ने भी कोरोना वायरस के कारण यात्री ट्रेनों को 21 दिन तक स्थगित कर दिया था. लॉकडाउन की अवधि 15 अप्रैल को समाप्त हो रही है. इसको देखते हुए रेलवे ने भी अपनी सभी सेवाएं बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा।

बताया जा रहा है कि सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया गया है। 15 अप्रैल से करीब 80 प्रतिशत ट्रेनों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलने की संभावना है जिनमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं। स्थानीय ट्रेनों की सेवाएं भी चालू हो सकती हैं।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि 15 अप्रैल 2020 से मेल एक्सप्रेस के साथ साथ सभी तरह की पैसेंजर ट्रेन अपने समय से चलेंगी। इनमें ईएमयू, एमईएमयू,डीएमयू और सभी तरह की सवारी गाड़ियां शामिल हैं। चलाने से पहले इन ट्रेनों की तकनीकी जांच कर ली जाएगी और सभी ट्रेनों को सैनिटाइज भी किया जाएगा।

Back to top button