Haridwarhighlight

हरिद्वार ही आएंगी सभी ट्रेने, आसपास के स्टेशनों पर टर्मिनेट करने की योजना नहीं

haridwar railway

 

कुंभ में शाही स्नान के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने को लेकर पनपी ऊहापोह अब खत्म हो गई है। अब ये लगभग तय हो गया है कि कुंभ के शाही स्नान के दौरान भी सभी ट्रेने हरिद्वार ही आएंगी। इन ट्रेनों को आसपास के छोटे स्टेशनों पर नहीं टमिर्नेट किया जाएगा।

हरिद्वार में सोमवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश पहुंचे थे। इस दौरान उनसे इस संबंध में सवाल पूछा गया। सवाल के जवाब में डीआरएम तरुण प्रकाश ने साफ किया है कि सभी ट्रेनों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन लाया जाएगा। डीआरएम की माने तो आसपास के रेलवे स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट के उपाय नहीं हैं। लिहाजा वहां ट्रेनों को रोकने से अव्यवस्था फैल सकती है। हालांकि कुछ ट्रेनों का ज्वालापुर में स्टापेज होगा ताकि जो यात्री आसपास के घाट पर स्नान करना चाहें वो वहां उतर सकें।

Back to top button