Big NewsUdham Singh Nagar

बड़ी खबर : खटीमा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, ग्यारह घायल

खटीमा में टोल टैक्स के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ग्यारह लोग घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खटीमा में टोल टैक्स के पास हुआ बड़ा हादसा

खटीमा में टोल टैक्स के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि ग्यारह लोग घायल हैं। सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय खटीमा में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

एक की मौत ग्यारह घायल

सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं किंतु सड़क दुर्घटना और उसमें होने वाली मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर खटीमा में टोल टैक्स के पास सड़क हादसा हो गया।

खटीमा में एक्सीडेंटल जोन बने पहेनिया टोल टैक्स के पास आज सवारी से भरी मैक्स गाड़ी को रॉन्ग साइड से आ रही एक i10 गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में जहां सवारी से भरी मैक्स गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं ग्यारह लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

khatima

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button