Big NewsUdham Singh Nagar

ट्रैक्टर ट्राॅली और बाइक की भिड़ंत से हुआ दर्दनाक हादसा, नाबालिग समेत दो की हुई मौत

उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में ट्रैक्टर ट्राॅली से बाइक की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में नाबालिग समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

ट्रैक्टर ट्राॅली और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा

उधमसिंह नगर के नानकमत्ता में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राॅली से बाइक की टक्कर हो गई। इसके कारण बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

ट्रैक्टर ट्राॅली से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने नाबालिग समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

एक गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई। तो वहीं एक नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे में हादसे में बाइक चला रहे मनदीप और उसके दोस्त अंशुल की मौत हो गई। जबिक लवप्रीत गंभीर रूप से घायल है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button