Big NewsUttarkashi

तीन दिन तक गंगोत्री हाईवे पर साढ़े पांच घंटे बंद रहेगी आवाजाही, इस वजह से लिया गया फैसला

गंगोत्री हाईवे पर शनिवार से तीन दिन तक साढ़े पांच घंटे यातायात बंद रहेगा। हाईवे पर सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 और शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

तीन दिन तक गंगोत्री हाईवे पर साढ़े पांच घंटे बंद रहेगी आवाजाही

प्रदेश में भारी बारिश ने कहर मचा रखा हुआ है। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आने से सड़कें बाधित हो गई हैं। गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से गंगनानी तक शनिवार से लेकर तीन दिन तक बंद रहेगा। 18 अगस्त से 20 अगस्त तक हाईवे पर साढ़े पांच घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

मलबा निस्तारण की वजह से लिया गया फैसला

गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से गंगनानी तक सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 और शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। हाईवे पर कुज्जन से तिहार मार्ग पर मलबा निस्तारण करने के लिए यातायात बंद रखने का फैसला लिया गया है।

आदेश हुआ जारी

हाईवे को साढ़े पांच घंटे बंद रखने के लिए पीएमजीएसवाई के अनुरोध पर यातायात बंदी का आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए आदेश में कहा गया है कि हाइवे पर सिर्फ आपातकालीन सेवाओं, जीवन रक्षक वाहनों सहित पुलिस और प्रशासन के वाहनों को आवाजाही होगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button