Big NewsPithoragarh

पीएम मोदी के आगमन से पहले बदली यातायात व्यवस्था, देखें नया ट्रैफिक प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर के दौरे को लेकर पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था बदली नजर आएगी। पुलिस प्रशासन की और से लोगों के लिए यातायात व्यवस्था तय कर दी गई है।

पीएम मोदी के आगमन से पहले बदली यातायात व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे से जुड़े कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। ऐसे में अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में आवागमन करने वाली यात्रियों के ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। बता दें यह प्लान 11 अक्टूबर रात 11:55 से लागू हो जाएगा। जो वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

  • हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की तरफ जाने वाले सभी वाहन भीमताल– खुटानी– शहरफाटक– लमगड़ा–छड़ौजा तिराहा– सुवाखान होते हुए जाएंगे।
  • नैनीताल से पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले सभी वाहन भवाली–खुटानी– शहरफाटक– लमगड़ा–छड़ौजा तिराहा– सुवाखान होते हुए जाएंगे।
  • पिथौरागढ़ से हल्द्वानी-नैनीताल जाने वाले सभी वाहन सुवाखान –लमगड़ा–छड़ौजा तिराहा–शहरफाटक–खुटानी– भीमताल होते हुए जाएंगे।
  • अल्मोड़ा-रानीखेत से पिथौरागढ़ जाने वाले सभी वाहन सिकुड़ा बैंड–लमगड़ा–छड़ौजा तिराहा–सुवाखान होते हुए जाएंगे।
  • पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले सभी वाहन सुवाखान–लमगड़ा–छड़ौजा तिराहा–सिकुड़ा बैंड होते हुए आएंगे।
  • धौलछीना/बाड़ेछीना/पेटशाल से पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले सभी वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल- बमनस्वाल- सुवाखान होते हुए जाएंगे।
  • हल्द्वानी-नैनीताल से अल्मोड़ा, बागेश्वर, ताकुला, कौसानी की तरफ जाने वाले सभी पहले की तरह आवागमन करेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button