Haridwar

रुड़की में तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस का शिकंजा, काटे चालान

Breaking uttarakhand news

रुड़की : नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के ख़िलाफ़ यातायात पुलिस ने करवाई करनी शुरू करदी है। एनएच 58 दिल्ली हरिद्वार मार्ग फ़ॉर लाइन बनने के बाद वाहनों की गति भी बढ़ गई है। भीडभाड़ वाले इलाके में तेज गति से दौड़ रहे वाहनों से कई दुर्घटनाएं घट चुकी है। तेज रफ़्तार से दौड़ रहे वाहनों की चपेट में आकर कई लोग अपने जान भी गंवा चुके है। तेज गति से दौड़ रहे वाहनों पर लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस करवाई करने में जुट गई है।

मंगलौर कोतवाली के बाहर हाईवे पर तेजी से दौड़ रहे वाहनों के चालान काटे गए. यातयात निरीक्षक मौ. अकरम ने बताया कि फ़ॉर लाइन हाइवे बनने के बाद वाहनों की रफ्तार में तेजी आई है, लेकिन चयनित जगहों पर वाहनों की स्पीड़ कम करने के बोर्ड भी लगाए गए है जिससे कोई दुर्घटना न हो सके. कहा कि तेज रफ्तार से दौड़ाने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ चालान की करवाई की जा रही है।

Back to top button