DehradunBig NewsUttarakhand

विधानसभा सत्र के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, विभिन्न रूट रहेंगे डाइवर्ट, अपडेट देख कर ही निकले घर से बाहर

विधानसभा सत्र के लिए देहरादून पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। मानसून सत्र के चलते सेहर में आगामी पांच से आठ सितंबर तक विभिन्न रूट डाइवर्ट रहेंगे। यातायात पुलिस ने इसका विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है।

यहां लगाए जाएंगे बैरियर

सत्र के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रगति विहार, शास्त्री नगर, हरिद्वार बाईपास रोड, डिफेंस कालोनी और विधानसभा तिराहे पर बैरियर लगाए जाएंगे।

ट्रैफिक प्लान जारी

  • भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • रिस्पना क्षेत्र में यातायात का अधिक दबाव होने पर भारी वाहनों को आंशिक रुप से लालतप्पड़, हर्रावाला व नयागांव पर रोका जायेगा।
  • देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से छह नम्बर पुलिया की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा।
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर से भेजा जायेगा।
  • मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर ईसी रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
  • प्रत्येक संभावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेगें।
  • जुलूस के बन्नू – स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा।
  • यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला को ओर भेजा जायेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button