
Dehradun Traffic Plan: क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत 25 दिसंबर को देहरादून शहर और मसूरी में भीड़ को नियंत्रित रखने और यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान और पार्किंग एडवाइजरी जारी की है। शहर के प्रमुख मॉल, चर्च और सार्वजनिक स्थलों पर क्रिसमस कार्यक्रमों को देखते हुए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
क्रिसमस के लिए पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान
देहरादून में क्रिसमस मनाए जाने वाले प्रमुख स्थानों में सेंट्रियो मॉल, पैसेफिक मॉल, मॉल ऑफ देहरादून, नैनी बेकरी, एलोरा और विभिन्न चर्च शामिल हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन स्थानों पर पार्किंग फुल होने की स्थिति में तय किए गए वैकल्पिक पार्किंग स्थलों का ही उपयोग किया जाए।
सेंट्रियो मॉल के लिए पार्किंग व्यवस्था
सेंट्रियो मॉल में पार्किंग क्षमता पूरी होने पर वाहनों की पार्किंग के लिए एनसीआर प्लाजा, पासपोर्ट कार्यालय के पास हाथीबड़कला और बक्शी प्लाजा, पासपोर्ट कार्यालय के पास हाथीबड़कला में व्यवस्था की गई है।
पैसेफिक मॉल और राजपुर रोड के लिए पार्किंग व्यवस्था
पैसेफिक मॉल और राजपुर रोड क्षेत्र में पार्किंग फुल होने पर नगर निगम द्वारा पेड पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत स्कॉलर होम से आईसीआईसीआई बैंक, राजपुर रोड तक सड़क के एक तरफ तथा पैसेफिक हिल्स के सामने सड़क के एक तरफ वाहनों को पार्क किया जा सकेगा।
मॉल ऑफ देहरादून के लिए पार्किंग व्यवस्था
मॉल ऑफ देहरादून में पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉल के निकट स्थित मैदान में वाहनों की पार्किंग की अनुमति दी गई है।
चर्च जाने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
नैनी बेकरी, एलोरा और सीएनआई चर्च, ग्लोब चौक क्षेत्र में पार्किंग पूरी भर जाने पर बहल चौक स्थित आनंदम स्वीट शॉप के सामने, राजपुर रोड पर ओरिएंट चौक से पार्क व्यू होटल तक सड़क किनारे, जे.जे. टावर के पास एचडीएफसी बैंक के सामने बहल चौक, सेंट ब्रांचेज चर्च के पास परेड ग्राउंड के सामने तिब्बती मार्केट तथा सेंट जॉन चर्च के पास दून अस्पताल क्षेत्र में राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स, तहसील चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
मसूरी में क्रिसमस के अवसर पर लाइब्रेरी चौक क्षेत्र में कैम्प्टी टैक्सी स्टैंड और पिक्चर पैलेस (कुलड़ी) क्षेत्र में किंग क्रेग मल्टीस्टोरी पार्किंग को अतिरिक्त पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।
ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर आ रहे हैं मसूरी, पढ़ लें ये ट्रैफिक प्लान, वरना लौटना पड़ेगा वापस