
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र से हादसे की खबर सामने आ रही है। ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मामा और भांजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
घटना रविवार देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र किशनलाल अपने मामा रवि कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी माजरा सहारनपुर के साथ बाइक पर रसूलपुर जा रहे थे। रसूलपुर टोंगिया के पास पहुंचते ही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई शुभम की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।