highlightUttarakhand

उदयपुर में पर्यटन मंत्रियों के सम्मलेन में महाराज, बोले उत्तराखंड बनेगा जल, थल और आकाश पर्यटन का केंद्र

उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाता है।

पर्यटन की सभी विधाओं पर तेजी से हो रहा काम

सतपाल महाराज ने कहा कि हमारा लक्ष्य देवभूमि उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाना और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ाना है। महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन की सभी विधाओं पर तेजी से काम हो रहा है।

उत्तराखंड बनेगा जल, थल और आकाश पर्यटन का केंद्र: मंत्री

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा उत्तराखंड पर्यटन अब जल, थल और आकाश तीनों क्षेत्रों में नए कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि थल अभियानों में हाई अल्टीट्यूड मैराथन का आयोजन आदि कैलाश (4700 मी) की ऊंचाई पर किया जा रहा है।

युवाओं को विभिन्न अभियानों के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

मंत्री ने कहा जल पर्यटन के तहत वॉटर फेस्टिवल और एको फेस्टिवल जैसे आयोजन होंगे, जबकि आकाश पर्यटन के अंतर्गत बच्चों के लिए पैराग्लाइडिंग कोर्स शुरू किए गए हैं। महाराज ने कहा कि युवाओं को विभिन्न अभियानों के लिए प्रशिक्षण और स्पॉन्सरशिप दी जा रही है, ताकि वे पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाश सकें

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button