Dehradunhighlight

कल उत्तराखंड में भाजपा की ताबड़तोड़ बैठकें, क्योंकि आ रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

BJP PRESIDENT JP NADDHA

देहरादून : एक बार फिर से केंद्र से भाजपा के दिग्गज नेता चुनावी बिगुल फूंकने उत्तराखंड आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव में कम ही समय बचा है। ऐसे में भाजपा एक दिन भी खाली नहीं जाने देना चाहती। जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी हल्द्वानी में चुनावी हुंकार भरेंगे। सर्दी की कंपकंपाहट को जेपी नड्डा अपने संबोधन से अपनी रणनीति से गर्म करेंगे।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लेंगे। साथ ही वो भाजपा संगठन की नब्ज टटोलने का काम भी करेंगे। जेपी नड्डा के दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखने आ रहे हैं। जेपी नड्डा विधानसभाओं के पूर्णकालिक और विधानसभाओं के प्रभारियों के साथ ही सह प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वो चुनाव की कितनी तैयारी हुई और कहां तक पहुंची इसकी जानकारी लेंगे।

जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं में जोश भर कर जाएंगे। ताकि भाजपा को विजय कर सके और विपक्षी पार्टियों को पस्त कर सकें।

Back to top button