UttarakhandBig News

Good news : कल 13 वीरांगनाओं को मिलेगा तीलू रौतेली अवार्ड, 32 को आंगनबाड़ी सम्मान, देखें लिस्ट

कल राजधानी देहरादून में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वीरांगनाओं को तीलू रौतेली अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही 32 को आंगनबाड़ी पुरुस्कार दिया जाएगा. जिसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने फाइनल लिस्ट तैयार कर ली हैं.

कल 13 वीरांगनाओं को मिलेगा तीलू रौतेली अवार्ड

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हर साल राज्य में 8 अगस्त को मनाया जाने वाले तीलू और आंगनबाड़ी पुरस्कार को लेकर वृद्ध स्तर पर कार्य योजना तैयार की जाती है. जिसके दृष्टिगत कल देहरादून के हरिद्वार बाईपास पर स्थित संस्कृति विभाग प्रेक्षाग्रह में सभी महिलाओ को सम्मान दिया जाएगा.

पारदर्शिता के साथ किया है चयन : आर्या

रेखा आर्या ने कहा कि जनपद स्तर पर प्रदेश भर से कई महिलाओं का इसमें चयन हुआ है. यह चयन पारदर्शिता के साथ किया गया है. मंत्री रेखा आर्य ने सभी चयनित महिलाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं.

13 वीरांगनाओं को मिलेगा तीलू रौतेली अवार्ड, ये है लिस्ट

1

NEWS UPDATE
NEWS UPDATE

32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिलेगा सम्मान

NEWS UPDATE

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button