हॉलीवुड के बेहतरीन अदाकार टॉम हिडलेस्टन की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘लोकी सीजन 2’ का ट्रेलर रेलसे हो गया है। फैंस लोकी के पहले सीजन के बाद सीजन 2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था।
सीजन 2 से लोकी अपने ह्यूमर और चार्म से लोगों का दिल जीतने आ रहा है। सीरीज का ट्रेलर काफी अच्छा है। पिछले सीजन में लोकी एक अलग टाइमलाइन में घुस जाता है। जहां उसकी मुलाकात अलग-अलग वेरिएंट के लोकी से होती है।
शो में नजर आएंगे ये कलाकार
सीरीज के सीजन 2 में लोकी की भूमिका में टॉम हिडलेस्टन मुख्य किरदार निभाएंगे। टॉम के अलावा सोफिया डि मार्टिनो, गुगु मबाथा-रॉ, यूजीन कोर्डेरो, वुन्मी मोसाकु, तारा स्ट्रॉन्ग,राफेल कैसल, लिज कैर, जोनाथन मेजर्स, नील एलिस, केट डिकी, के हुय क्वान और ओवेन विल्सन जैसे कलाकार नज़र आएंगे। सीरीज के एपिसोड का निर्देशन जस्टिन बेन्सन,डैन डेलीउव, एरॉन मूरहेड और कासरा फरहानी ने किया है। शो के राइटर एरिक मार्टिन है।
इस दिन स्ट्रीम होगी सीरीज
मार्वल स्टूडियोज की ये सीरीज अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज़ की जाएगी। ‘लोकी’ सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर छह अक्टूबर को स्ट्रीम की जाएगी।
इस सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों द्वारा दुनियाभर में काफी प्यार मिला था। भारत में भी टॉम हिडलेस्टन की काफी अछि फैन फॉलोइंग है। लोकी के उनके किरदार को भारत में खूब पसंद किया जाता है।