mission impossible 7 release date: हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म Mission Impossible 7- डेड रेकनिंग पार्ट वन कल यानी की 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म की release का अभिनेता के फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे।
ऐसे में फिल्म जब रिलीज़ हुई तो थिएटर में देखने वालों की लाइन लग गई। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी जमकर टिकट बेचे। फिल्म को भारत में 2500 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा।ऐसे में जानते है की फिल्म ने अपने पहले दिन कितने का कलेक्शन किया है।
फिल्म को कई भाषाओं में किया गया रिलीज
Tom cruise की इस फिल्म के लिए दर्शक काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे। मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट को देश में कई भाषाओं में release किया गया है। फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज़ की गई है।
एडवांस बुकिंग में कमाए करोड़ों रूपए
फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 ने अपनी एडवांस बुकिंग में काफी टिकट बेचे। फ़िल्मकी एडवांस बुकिंग दर्शकों के लिए पांच जुलाई से उपलब्ध करा दी गई थी। फिल्म की 11 जुलाई को एडवांस बुकिंग क्लोज कर दी गई थी। ऐसे में इन पांच दिनों में फिल्म ने काफी टिकट बेचे। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने करोड़ों रूपए कमाए।
पहले दिन किया इतने करोड़ का बिज़नेस
टॉम क्रूज की फिल्म Mission Impossible 7 – डेड रेकनिंग पार्ट वन ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले ही दिन कुछ भारतीय फिल्मों से जयादा की कमाई की है। ऐसे में देखना ये होगा की फिल्म पहले वीकेंड पर कितनी कमाई करती है।