Chamolihighlight

आज त्रिवेंद्र सरकार बजट कराएगी पास, देर शाम सत्र हो सकता है स्थगित

Breaking uttarakhand news

चमोली : बीते 4 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार ने गैरसैंण में अपना बजट पेश किया था। सीएम ने लगभग 57 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसको आज शनिवार को त्रिवेंद्र सरकार पास कराएगी। मिली जानकारी के अनुसार कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय हो गया है कि शनिवार को सरकार विभागवार बजट पर चर्चा करेगी और मतदान कराएगी। आज ही विनियोग विधेयक सदन में आएगा और चर्चा के बाद उसे पारित कर दिया जाएगा। बजट पास और तीन अन्य विधेयकों को पास कराने के बाद शनिवार देर शाम को ही सत्र स्थगित होने की संभावना है।

आपको बता दें कि 4 मार्च को सरकार ने करीबन 57 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसको आज सरकार पास कराएगी। वहीं बता दें कि सत्र के आज देर शाम को स्थगित होने की संभावना है।

Back to top button