DehradunBig News

आज ऋषिकेश के IDPL मैदान में पीएम मोदी की जनसभा, SPG के हाथ सुरक्षा की कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के चुनावी जनसभा स्थल की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने अपने हाथ ले ली है।

SPG के हाथ सुरक्षा की कमान

बता दें ड्यूटी में आठ पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक, 83 उप निरीक्षकों समेत करीब एक हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों के पहुंचने का सिससिला शुरू हो गया है। पुलिस के जवान सभी की चेकिंग के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर भेज रहे हैं।

पीएम मोदी करीब एक घंटे तक करेंगे जनसभा को संबोधित

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईडीपीएल मैदान में बनाए गए पंडाल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। हालांकि भाजपा की ओर से जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा है। कार्यक्रम स्थल में 35 डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। पीएम करीब एक घंटे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।

आचार संहिता लगने के बाद गढ़वाल मंडल में पहला दौरा

बता दें लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है जब पीएम मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कुमाऊं के रुद्रपुर में चुनावी जनसभा की थी। आज पीएम मोदी का गढ़वाल मंडल में पहले दौरा है। जिसे लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button