Haridwarhighlight

सावन का तीसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में सुबह से ही उमड़ा भक्तों का सैलाब

आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है. हरिद्वार में सावन के तीसरे सोमवार पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर के साथ-साथ हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह से ही शिव भक्त भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं.

haridwar news

तीसरे सोमवार के दिन हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित हरिद्वार के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आतुर दिखाई दिए. कनखल के दारिद्र भंजन महादेव मंदिर पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई है.

haridwar news

श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए थे. मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि सावन का महीना देवों के देव महादेव को बेहद प्रिय है. कहा जाता है कि जो भी इस महीने सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत करता है, उसे सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

haridwar news

पुजारी ने बताया कि वैसे तो भोलेनाथ मात्र एक लोटे जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन शिव को मनाने के लिए श्रद्धालु बेल पत्र, भांग धतूरा, कमल पुष्प चंदन से उनका अभिषेक करने से शिव अति प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि सावन में भगवान शिव हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में निवास करते हैं और यह इस सृष्टि का संचालन भी करते हैं.

haridwar news

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button