Business

Today Gold Rate: सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें कितने हुए दाम

21 फरवरी 2024 को देश में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। बुधवार को सोने-चांदी के दाम में तेजी आई है। अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार अपने शहर का रेट लिस्ट जान लीजिए।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,027 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 9 अमेरिकी डॉलर अधिक है। चांदी 23.06 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले कारोबार में यह 23.01 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

देश में सोने-चांदी के भाव (Today Gold Rate)

विदेशी बाजारों में मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमतें 150 रुपये बढ़कर 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोना 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 100 रुपये चढ़कर 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले बंद में यह 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

क्या है शहरों में सोने के रेट

  • दिल्ली    62,890 रुपये
  • मुंबई     62,740 रुपये
  • कोलकाता   62,740 रुपये
  • चेन्नई     63,380 रुपये
  • बेंगलुरु     62,740 रुपये
  • हैदराबाद   62,740 रुपये
  • चंडीगढ़    62,890 रुपये
  • जयपुर    62,890 रुपये
  • पटना    62,790 रुपये
  • लखनऊ    62,890 रुपये
  • नागपुर    62,740 रुपये
  • सूरत   62,790 रुपये
  • पुणे    62,740 रुपये
  • केरल   63,740 रुपये

Back to top button