Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : आज 5654 में कोरोना की पुष्टि, 197 लोगों की मौत, 4806 रिकवर

CORONA CASES IN DEHRADUN

देहरादून : उत्तराखंड से एक बार फिर बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि आज प्रदेश में 5654 मामले सामने आए हैं।वहीं मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है। बता दें कि आज प्रदेश भर में 197 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि बीते दिनों से मामलों में भले ही कमी आई है लेकिन मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बड़ी खबर यह है कि आज दून अस्पताल में 30 मौतें हुई हैं। वही आज उत्तराखंड में 4806 लोग ठीक हो कर घर लौटे हैं। प्रदेश में अभी 80000 एक्टिव केस हैं। कुल मरीजों का आंकडा़  283239 तक पहुंच गया है।

बता दें आज देहरादून में 1423, हरिद्वार में 464, नैनीताल में 1037, पौड़ी गढ़वाल में 482, पिथौरागढ़ में 246, रुद्रप्रयाग में 51, टिहरी गढ़वाल में 405, उधम सिंह नगर में 384, उत्तरकाशी में 428, चंपावत में 42, चमोली में 215, बागेश्वर में 138 और अल्मोड़ा में 339 नए मामले सामने आए।

Back to top button