National

नुसरत जहां की जगह बशीरहाट सीट पर हाजी इस्लाम को दिया TMC ने टिकट, संदेशखाली से जुड़ा है मामला

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में नुसरत जहां का नाम नहीं है। पिछली बार नुसरत जहां बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीती थी। इस बार सभी की निगाहें बशीरहाट लोकसभा सीट पर टिकी हुई थीं क्योंकि इसी क्षेत्र के अंदर ही देशखाली इलाका आता है। जहां कुछ दिनों पहले बवाल मचा हुआ था।

दरअसल, संदेशखाली की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब टीएमसी ने नुसरत जहां का टिकट काट दिया है और बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि नुसरत जहां बशीरहाट से सांसद थीं। इसके अलावा टीएमसी ने बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज युसूफ पठान को प्रत्याशी बनाया है। यूसुफ पठान इस बर अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं बंगाल की कृष्णानगर लोकसभी सीट से टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

कौन है हाजी नुरुल इस्लाम?

हाजी एस.के नुरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल में टीएमसी के विधायक हैं। उनका जन्म 1964 में पश्चिम बंगाल के बहेरा में हुआ था। वे एक छोटे जरी व्यवसायी थे और बारासात के छोटो जगुलिया गांव के रहने वाले हैं। इस्लाम पर 2010 के दंगो में शामिल होने का आरोप लग चुका है। वहीं बीजेपी ने हिंसा भड़काने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप इस्लाम पर लगाकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। इस समय उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। अब टीएमसी ने नुसरत जहां की जगह हाजी नुरुल इस्लाम पर भरोसा जताया है।

अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने दम पर चुनाव लड़ेंगी। वे अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है। कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने कहा, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी। देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा। बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा।

Back to top button