राजधानी दून में अब पानी के टैंकरों के चलने के लिए समय तय कर दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है। टैंकरों के चलने के लिए अलग-अलग समय तय किया गया है।
- Advertisement -
तय समय पर चलेंगे अब पानी के टैंकर
देहरादून में अब पानी के टैंकर तय समय पर ही चलेंगे। इनके चलने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। जल संस्थान और कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने वाले टैंकरों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही नियम ना मानने वाले के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लंघन पर किया जाएगा चालान
टैंकर अगर तय समय से अलग समय पर चलते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लघंन करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान करेगी। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जल संस्थान के भी दस टैंकरों के चालान किए। जिससे नाराज जल संस्थान के अधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक से मिलकर अपनी बात रखी थी।
जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि एसपी ट्रैफिक की ओर से उन्हें कह दिया गया है कि संस्थान के टैंकरों को नहीं रोका जाएगा। हालांकि दोपहर एक बजे से तीन बजे तक अति आवश्यक हो तब ही इन टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी।
- Advertisement -
इस समय पर चलेंगे पानी के टैंकर
दून ट्रैफिक पुलिस ने कंस्ट्रक्शन साइट, होटल पर जाने वाले टैंकरों के लिए रात आठ बजे से सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं जल संस्थान की ओर से पानी की सप्लाई टेंकरों के माध्यम से अति आवश्यक न होने पर दोपहर एक बजे से तीन बजे तक नहीं की जा सकेगी।
जाम के झाम के कारण लिया गया फैसला
देहरादून के लिए सबसे बड़ी समस्या जाम का झाम है। इस से बचने के लिए कई फैसले लिए जा रहे हैं। इसी के चलते ये फैसला भी लिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो शहर में यातायात को सुचारू ढंग से चलाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
यही वजह है कि पानी के टैंकरों की सप्लाई दिन में होने से जाम की स्थिति और बन जाती है। वहीं कंस्ट्रक्शन साइट, होटल पर जाने वाले टेंकरों के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। समय के अनुसार न चलने पर बड़ी कार्रवाई होना तय है
इनपुट – हिमांशु चौहान