Entertainment

Ganapath: टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ का पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Ganapath: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ आज कल अपनी फिल्म ‘गणपत’ को लेकर खबरों में बने हुए है। फिल्म के ऐलान के बाद अभिनेता के फैंस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने आज यानी की 18 सितम्बर को फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है।

जिसमें टाइगर काफी धमाकेदार अंदाज़ में नज़र आ रहे है। इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को टाइगर और कृति की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में है।

Ganapath का पोस्टर हुआ जारी

फिल्म गणपत में मुख्य भूमिका निभाने वाले टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा ‘उसको कोई क्या रोकेगा…जब बप्पा का हाथ है उसपर, गणपथ आ रहा है… एक नई दुनिया की शुरूआत करने।’ इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल द्वारा किया गया है।

कब होगी Ganapath रिलीज़

तो वहीं फिल्म को दीपशिखा देशमुख, वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने साथ में प्रड्यूस किया है। फिल्म को अलग अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम शामिल है। फिल्म २० अक्टूबर को इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Back to top button