Pauri GarhwalUttarakhand

बाघ ने बनाया सेवानिवृत्त शिक्षक को निवाला, घर से 50 मीटर क दूरी पर मिला अधखाया शव

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नैनीडांडा ब्लॉक के सिमली गांव में बाघ ने एक वृद्ध व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया है। जानकारी के मुताबिक वृद्ध व्यक्ति सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

बाघ ने बनाया वृद्ध व्यक्ति को निवाला

घटना के वक्त रणवीर सिंह (72) गांव में अकेले थे। रणवीर सिंह की पत्नी अपने बच्चों के पास देहरादून गई हुई थी। शिक्षक रणवीर सिंह रात को शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे। इस दौरान बाघ ने उन पर हमला बोल दिया।

इलाके में दहशत का माहौल

ग्रामीणों ने सुबह के समय घर से करीब 50 मीटर दूर गदेरे में उनका अधखाया शव देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी। शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कालागढ़ गांव टाइगर रिजर्व वन प्रभाग से सटा हुआ है। जिस कारण इलाके में बाघ का खतरा बना रहता है।

बता दें बीते गुरूवार कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के राजस्व ग्राम डल्ला में खेत में काम कर रहे 70 साल के बुजुर्ग पर भी बाघ ने हमला कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी ।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button