highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में बाघ-गुलदार का आतंक, घास काटने गई महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में रोष

corona virus patients in uttarakhand

उधम सिंह नगर के रनसाली रेंज क्षेत्र नानकमत्ता में ध्यानपूर जंगल में घास काटने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इससे गांव में दहशत फैल गई है।

जानकारी मिली है कि मृतक आरती चंद(35) ग्राम सभा ध्यानपूर निवासी, शनिवार शाम को गांव के ही कुछ महिलाओं के साथ पास के सरोजा जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान महिला के साथ उसका कुत्ता भी साथ जंगल तक पहुंचा। जंगल में घास काटने के दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने आरती पर हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई। साथ गयी अन्य महिलाओं ने यह देख शोर मचाया तो गुलदार घायल महिला को छोड़ भाग गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। गुलदार और बाघ पहले भी कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुके हैं। जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र की महिला जंगल में घास लेने गई थी। उस दौरान बाघ ने हमला कर दिया था और महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार बढ़ते बाघ के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग लगातार वन विभाग एवं प्रशासन से बात को आदमखोर घोषित कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

Back to top button