Entertainment

Tiger 3 Teaser: खत्म होगा इंतजार, ‘टाइगर 3’ का टीजर इस फिल्म के साथ होगा रिलीज!

Tiger 3 Teaser: सलमान खान(Salman Khan) और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3′(Tiger 3) को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है। काफी समय से लोग के भी फिल्म के लिए क्रेज बना हुआ है। काफी लम्बें समय से इस फिल्म का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म से जुड़ एक जानकारी सामने आई है। जल्द ही फिल्म का टीज़र आउट होने वाला है।

जल्द रिलीज होगा tiger 3 teaser

खबरों की माने तो फिल्म के कलाकार जल्द ही मूवी का प्रमोशन शुरू करने वाले है। हालही में जिसमें फिल्म की रेलसे डेट का ऐलान किया था। ऐसे में अब मेकर्स जल्द ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ करेंगे।

खबरों की माने तो विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के साथ ‘Tiger 3’ का टीजर जारी किया जाएगा। हलाकि इस खबर को लेकर मेकर्स में अभी तक ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

विक्की की फिल्म के साथ जारी होगा टीजर!

तो वहीं कुछ खबरों में कहा गया है की टाइगर ३ का टीज़र विक्की की फिल्म के साथ नहीं रिलीज़ होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्युकी अगर फिल्म का टीज़र विक्की की फिल्म के साथ रिलीज़ होता है तो सारा ध्यान दरशकों का ‘टाइगर 3’ के टीजर पर होगा।

tiger 3 है सलमान के लिए खास

बता दें की ‘टाइगर 3’ सलमान के लिए काफी खास है। छह साल बाद टाइगर फिल्म का सीक्वेंस आ रहा है। बता दें की टाइगर 2 साल 2017 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में फैन एक बार फिर जोया और टाइगर की सुपरहिट जोड़ी देखने के लिए बेताब है।

इसके साथ ही इस फिल्म में शाहरुख़ खान का कैमियो है। दर्शकों के लिए दो मेगा स्टार को एक ही फिल्म में देखना किसी ट्रीट से काम नहीं होगा। इसके अलावा सलमान की आखिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसे में इस फिल्म से सलमान और फैंस दोनों को काफी उमीदें है।

Back to top button