Entertainment

Arijit Singh का Salman Khan के लिए पहला गाना, ‘टाइगर 3’ के पहले गाने का पोस्टर हुआ जारी

Tiger 3 Song Leke Prabhu Ka Naam: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

हाल ही में फिल्म का मेकर्स ने ट्रेलर जारी किया था। जिसकों दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। तो वहीं आज सलमान खान ने अपने फैंस के लिए फिल्म टाइगर 3 के पहले गाने का पोस्टर जारी कर दिया है।

टाइगर 3 का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम होगा’

फिल्म के ट्रेलर के बाद अब अभिनेता ने फिल्म का पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सलामन और कैटरीना दिखाई दे रहे है। भाईजान ने ब्लैक आउटफिट पहना है तो वहीं कैटरीना व्हाइट एंड रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है।

सोशल मिडिया में शेयर किया पोस्टर

इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा “पहले गाने की पहली झलक, लेके प्रभु का नाम! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। 23 अक्टूबर को ये गाना रिलीज हो रहा है। इस दिवाली यानी 12 नवंबर को ‘टाइगर 3’ रिलीज हो रही है।

TIGER 3 SONG POST

इस वजह से शुरु हुआ विवाद

बता दें की दोनों के बीच विवाद एक अवॉर्ड फंक्शन के साम्य से शुरू हुआ था। इस अवार्ड फंक्शन को सलमान होस्ट कर रहे थे। अरिजीत को स्टेज पर बुलाकर सलमान कहते है है की क्या आप सो रहे थे। जिसपर अरिजीत भी चुप नहीं रहे और जवाब में सलमान को कहा की आप लोगों ने मुझे सुला दिया।

सलमान खान को अरिजीत का ये अंदाज़ अच्छा नहीं लगा। खबरों की माने तो इसके बाद सलमान ने अरिजीत का अपनी फिल्म सुल्तान’ से गाना भी हटवाने को कह दिया था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अरिजीत ने अभिनेता से माफ़ी भी मांगी थी

salman khan

Back to top button