Big NewsPolitics

कट सकता है उत्तराखंड के इन मौजूदा सांसदों का टिकट, आज आ सकती है फाइनल लिस्ट

लोकसभा चुनाव के लिए पांचों सीटों से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा इसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच कई मौजूदा सांसदों के टिकट कटने की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही किस सीट पर किसे मौका दिया जा रहा है इस पर भी स्थिति कुछ हद तक साफ हुई है।

हरिद्वार से कट सकता है निशंक का टिकट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कट सकता है। इसके साथ ही हरिद्वार सीट से टिकट की रेस में त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम आगे है। माना जा रहा है कि हरिद्वार से उनका टिकट पक्का है।

पौड़ी से कट सकता है तीरथ सिंह रावत का टिकट

जहां एक ओर हरिद्वार से मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट कटने की चर्चाएं हैं तो वहीं पौड़ी से तीरथ सिंह रावत का भी टिकट कटने की संभावना है। पौड़ी सीट से रेस में सबसे आगे अनिल बलूनी का नाम है। हालांकि वो दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं।

अजय भट्ट को दोबारा मिल सकता है टिकट

हरिद्वार और पौड़ी से मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है। लेकिन सूत्रों की मानें तो नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से मौजूदा सांसद अजय भट्ट को पार्टी दोबारा मौका दे सकती है। नैनीताल सीट से दोबारा अजय भट्ट को ही टिकट दिया जा सकता है।

टिहरी सीट से बड़ी सैलीब्रिटी को मिल सकता है टिकट

टिहरी सीट से भी प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी टिहरी से किसी बड़ी सैलीब्रिटी को टिकट दे सकती है। सूत्रों की मानें तो टिहरी से बीजेपी जुबिन नौटियाल पर दांव खेल सकती है। बात अगर अल्मोड़ा सीट की करें को इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। लेकिन अल्मोड़ा सीट से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का नाम सामने आ रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button