Big NewsAlmora

ठगों ने बनाई डोल आश्रम की फर्जी वेबसाइट, लोगों से की ठगी

अल्मोड़ा स्थित प्रसिद्ध डोल आश्रम के नाम पर वेबसाइट बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लोगों से हजारों की ठगी की है।

ठगों ने बनाई डोल आश्रम की फर्जी वेबसाइट

अल्मोड़ा के लमगड़ा स्थित डोल आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर लोगों हजारों रूपए ठगे गए हैं। पुलिस ने आश्रम प्रबंधन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फर्जी वेबसाइट बनाकर की हजारों की ठगी

मिली जानकारी के मुताबिक श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम ट्रस्ट कनरा डोल आश्रम के प्रबंधक स्वामी कपिलानंद ने पुलिस को आश्रम के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने की तहरीर सौंपी है।

उन्होंने बताया है कि ठगों ने आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर आश्रम में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग देने के नाम पर हजारों रूपए ठगे हैं। आश्रम के प्रबंधक का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी तब मिली जब कई लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर पैसे लेने की बात कही।

आश्रम की तरफ से कोई धन नहीं लिया जाता

आश्रम के प्रबंधक स्वामी कपिलानंद का कहना है कि आश्रम की तरफ से कोई पैसा नहीं लिया जाता है। ऐसे कर अज्ञत लोग आश्रम की छवि को धूमिल कर रहे हैं। आश्रम के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button