Big NewsTehri Garhwal

तीन साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, आंगन से उठा ले गया था आदमखोर

प्रदेश में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी के ग्राम पंचयात पूर्वाल में अपने भाई-बहनों के साथ खेल रहे एक तीन साल के मासूम को गुलदार उठा ले गया। काफी देर तक बच्चे की खोजबीन की गई। जिसके बाद मासूम का शव घर से 100 मीटर दूरी पर एक झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला।

तीन साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचयात पूर्वाल में राज उम्र तीन साल अपने भाई-बहनों के साथ घर के बाहर आंगन में खेल रहा था। खेलते हुए मासूम घर के पीछे वाले हिस्से में चला गया। यहां पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे अपने साथ उठाकर ले गया।

घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में मिला शव

थोड़ी देर बाद जब मां ने राज को आवाज लगाई तो वो नहीं आया। जिसके बाद मां ने उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आस-पास के लोगों को भी इसकी सूचना दी गई और वो भी वहां आए। लोगों ने देखा कि घर के पीछे खून के धब्बे पड़े थे। उनका पीछा करने पर घर से 100 मीटर दूरी पर डान गेरा तोक में बच्चे का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला।

गांव में दहशत का माहौल

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। गुलदार के हमले के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button