Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार में बारिश का कहर, करंट लगने से एक ही परिवार के तीन की मौत

khabar ukकोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में दो घंटे की बारिश ने कोहराम मचा दिया। पनियाली गदेरे के आसपास बने घरों में गदेरे में आए उफान से पानी भर गया। पानी के साथ आया मलबा लोगों के घरों में घुस गया। पानी भरने से घर में फैले करंट ने तीन युवकों की जान ले ली।

पनियाली गदेरे में हर साल उफान

पनियाली गदेरे में हर साल उफान आता है। दरअसल, गदेरे में बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण के कारण गदेरा संकरा होता जा रहा है, जिससे बरसात में सारा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। कई बार घरों को भी नुकसान हो चुका है। बावजूद इसके लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं सरकारी सिस्टम भी इसको लेकर लापरवाहन बना हुआ है।

3 युवकों की मौत

पनियाली गदेरे के उफान पर आने से कौड़िया में लोगों के घरों में पानी घुस गया। कौड़िया पुलिया के पास एक घर में पानी भर गया। जिस वक्त पानी भरा लाइट नहीं थी, लेकिन जैसे घर में मौजूद तीन युवक पानी को घर से बाहर निकालने लगा, ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बहाल कर दी, जिससे करंट पूरे घर में फैल गया और तीन युवकों की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई।

khabar uk

Back to top button