National

पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला खदान के ढहने से 3 लोगों की मौत, 10 लोग लापता

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अवैध खनन के दौरान एक कोयला खदान ढह जाने से कम से कम तीन की मौत तो वहीं अन्य 10 लोगों के लापता होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार यह हादसा आसनसोल से लगभग 18 किमी दूर रानीगंज थाना क्षेत्र के अगरा ग्राम पंचायत में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की नारायणपुरी कोलियरी में अवैध तरीके से कोयला निकाले जाने के दौरान हुई है।

आसपास ही रहते थे मृतक

मृतकों की पहचान दिनेश रूईदास (38), सुमीर बउरी (17) और सुराजित सेन (21) के तौर पर हुई है। ये तीनों ही घटनास्थल के आसपास के इलाकों के रहने वाले थे। ये तीनों ही घटनास्थल के आसपास के इलाकों के रहने वाले थे।

वैध खदान में अवैध तरीके से घुसे लोग

जानकारी के अनुसार करीब 25 से 30 लोग अवैध तरीके से बुधवार की दोपहर खदान के भीतर घुसे। एक घंटे बाद ही खदान ढह गई, जिसमें कुछ लोग वहां से जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे तो कुछ वहीं फंस गए। ईसीएल ने घटना की जांच शुरू कर दी है।’ जानकारी के अनुसार यह एक वैध खदान है, लेकिन इसमें से अवैध तरीके से कोयला निकालने की कोशिश की जा रही थी। तीन लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।’

Back to top button