highlightTehri Garhwal

चलती वैन का फटा टायर, गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

टिहरी में चलती मारुति ईको वैन का टायर फट गया। टायर फटने के कारण वैन गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

चलती वैन का फटा टायर और खाई में गिरा वाहन

कोडार -दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग पर स्थित दीनगांव में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। शाम को ग्राम पंचायत दीनगांव निवासी गोकल सिंह पंवार के वाहन का अचानक टायर फटने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।

घायलों की हालत बताई जा रही गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में चालक गोकुल सिंह पंवार, मदन लाल निवासी दीनगांव और सोहनपाल सिंह रावत निवासी हेरवालगांव गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क मार्ग से वाहन लगभग 800 मी गहरी खाई में जा गिरी। घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी चोंड लंबगांव लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button