Big NewsDehradunUttarakhand

देहरादून से लक्ष्मण झूला घूमने गए थे तीन दोस्त, गंगा में डूबने से एक की मौत

ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट पर देहरादून से तीन युवक घूमने गए हुए थे। इसी दौरान एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआएफ की टीम ने युवक का रेस्क्यू कर बाहर निकला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

गंगा में डूबने से एक की मौत

घटना रविवार की है। जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ टीम के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि देहरादून से तीन युवक लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए हुए थे। दोपहर के समय तीनो दोस्त बाबा घाट के समीप गंगा में नहाने लगे इसी दौरान एक युवक गंगा में डूब गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान प्रवीण विश्वकर्मा (20 वर्ष) पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक, रायपुर के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर अजय बोहरा ने करीब 25 मीटर गहराई से युवक को बाहर निकाला। बहार निकलने के बाद उसे सीपीआर देने की कोशिश की। लेकिन तबतक वह दम तोड़ चुका था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button