Almorahighlight

उत्तराखंड: कोरोना का कहर जारी, इस जिले में आज 3 की मौत

aaj tak
corona

अल्मोड़ा: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केवल मामले ही नहीं बढ़ रहे। बल्कि कोरोना से मौत का आंकड़ा भी तेज रफ्तार पकड़ चुका है। हर दिन 100 से अधिक लोगों की मौतें होने लगी हैं। अल्मोड़ा जिले में भी मौत के मामले काफी तेजी से बढ़ी हैं। यहां हर दिन मरीजोंा की जान जा रही है।

जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 2 लोग नगर के आसपास के रहने वाले हैं। एक महिला भी शामिल है। बेस चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एचएस गढ़कोटी ने बताया कि पुलिस लाइन खगमराकोट के पास रहने वाले 75 साल बुजुर्ग, माल गांव के रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। एक महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Back to top button